¡Sorpréndeme!

10th Class Girl Student Murdered In Rewari Ramgarh Chowk|रेवाड़ी में नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या|

2023-02-02 147 Dailymotion

#Rewari #Murder #Crime
रेवाड़ी शहर के एक मोहल्ला की रहने वाली नाबालिग की अज्ञात ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।हत्या करने के बाद शव को रोहतक-बावल हाईवे पर रामगढ़ चौक के पास फेंक दिया। बुधवार की देर शाम पुलिस ने शव बरामद किया है। नाबालिग मंगलवार की शाम से लापता थी और परिजनों ने बुधवार की सुबह शहर थाना में शिकायत देकर अपहरण का मामला दर्ज कराया था।